AssistMeIndia - About Blogging, Internet, Earn Money in Hindi

Assist Me India - Hindi Me Padhe Aur Sikhe

Monday 3 December 2018

Blogspot Me Blog Kaise Banaye in Hindi - AssistMeIndia

आज में आपको बताने वाला हूँ की Blogspot में Blog कैसे बनाते है| इस Post मैं में आपको सिर्फ Blogspot के बारे में बताऊंगा की Blogspot क्या है - Blogspot में हम क्या क्या कर सकते है - Blogspot से हमें क्या क्या फायदे हो सकते है |




अगर आपको लिखना पसंद है तोह Blogspot आपके लिए सबसे बढ़िया
Platform है |आप Online World में New है या First time blog create कर रहे है तो आप सही जगह आये हैं | वैसे तो और भी बहुत सी Free Websites है (जिसके बारे में मैं आपको बाद में बताऊंगा) जो आपको Free में साइट create करने देती है | पर आप beginners है तो आपके लिए ये Platform सही है |


बस एक बात का ध्यान रखे आप जो भी लिखे वो आपकी खुद की लिखी हुई होनी चाहिए matlab वो Content किसी और का (Copyright ) ना हो| लिखना एक बहुत अच्छी आदत है पहले के समय में हम जो भी लिखते थे वो सिर्फ हमारे तक ही सीमित रहता था पर आज हमारे पास जो भी 

Knowledge या Information है उसको हम अपने दोस्तों के अलावा पूरी दुनिया के साथ Share कर सकते है|

लिखने के साथ - साथ अब हम पैसे भी कमा सकते है | अपनी इस आदत को और मजबूत करो और कलम(Keyboard)उठाकर लिखना शुरू करो !!!




Blogspot पर ब्लॉग बनाने की जानकारी |


अब में आपको बताऊंगा की Blogspot पर ब्लॉग बनाने की जानकारी Step by Step :-

Step → 1 :: सबसे पहले Blogspot पर Login करें
Step → 2 :: उसके बाद आपको Create ur Blog के Button पर क्लिक करें







Step → 3 :: उसके बाद आपके सामने एक Screen आएगी जिसमे आपको अपने Gmail Account से Login करना है (अगर आपका Gmail पर Account नहीं है तो पहले Gmail पर जाकर अपना Account बनाना होगा)

Step → 4 :: Login करने के लिए अपना Username और Password Enter करें और Login करें |







Step → 5 :: अब आपने Blogspot पर Login कर लिया है | इसके बाद आपको तीन काम करने है |

➠ Title
➠ Address
➠ Theme
➠ Create Blog


Title => अब आप अपने ब्लॉग का Title ( ब्लॉग का नाम ) लिखें Example - abcd (Title name)



Address => अब आप अपने ब्लॉग का Address ( Blog URL ) लिखें Example = abcd.blogspot.com ( Blog URL )



Theme => अब आप अपने Blog के लिए एक अच्छी सी Theme Select करें (aap theme baad me change bhi kar sakte hai)

Create Blog => Theme Select करने के बाद आप Create Blog के Button पर क्लिक करें |




तो दोस्तों आज हमने सीखा की Blogspot पर ब्लॉग कैसे बनाते है वो भी चंद मिनटों में | अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी है तो Comment जरूर करिये और अपने दोस्तों से शेयर कीजिये |

5 comments: