AssistMeIndia - About Blogging, Internet, Earn Money in Hindi

Assist Me India - Hindi Me Padhe Aur Sikhe

Monday 3 December 2018

Meri Pyari Maa -- Essay on Mother



" माँ " एक एहसास है प्यारा सा माँ शब्द में ही प्यार छुपा है | माँ को शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते इसे हम बस महसूस कर सकते हैं | माँ से अच्छा और सच्चा इस दुनिया में कोई नहीं हो सकता | माँ शब्द बड़ा ही अनमोल है | माँ के बिना इस जीवन का कोई महत्त्व नहीं | माँ नहीं तो कुछ भी नहीं | माँ साथ होती है तो ऐसा लगता है हमारे साथ भगवान् है हमारे पास माँ है तो मानो दुनिया में हमारे पास सब कुछ है | 


Essay on Mother

माँ ने सिर्फ दिया ही है कभी कुछ माँगा नहीं वो सिर्फ अपने परिवार को खुश देखना चाहती है | भगवान् का दूसरा रूप ही माँ है ऐसा लगता है मानो की दुनिया  ख़ुशी हमारे पास है | माँ के बारे में लिखना बहुत मुश्किल है क्यूंकि माँ को बयाँ करना नामुमकिन है माँ को सिर्फ महसूस कर सकते है | फिर भी में कोशिश कर रहा हूँ माँ को अपने शब्दि में बयाँ करने की | 


मॉंग लूँ यह मन्नत की फिर वही जहां मिले , फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले !👩


माँ की दुनिया सिर्फ उसका परिवार है और वो अपने परिवार को बहुत प्यार करती है सबकी देखभाल करती है और सबको ख्याल भी रखती है | हमें भी अपनी माँ का उसी तरह ख्याल रखना चाहिए उनकी देखभाल करनी चाहिए और बहुत सारा प्यार देना चाहिए | माँ की ममता बड़ी ही निराली है | माँ अपने बच्चों से बहुत प्रेम करती है वोह उनके लिए कुछ भी कर सकती है | माँ एक बच्चे को ९ माह अपनी कोख में पालती है वह ९ माह बहुत ही कष्टदायक होते है फिर भी वह उफ़ तक नहीं करती हम माँ का ये कष्ट दूर तोह नहीं कर सकते पर हम उनको खुश रखकर और प्यार देकर थोड़ा कष्ट तो कम कर ही सकते हैं | 


हर किसी की ज़िन्दगी की शुरुआत माँ से ही होती है माँ अपने बच्चों के लिए जो भी करती है जितने भी त्याग करती है उसे हम शब्दों में बयान नहीं कर सकते | हर किसी के जीवन में सबसे अनमोल चीज़ माँ ही होती है | माँ को एक महत्व स्थान दिया गया है माँ प्रेरणादायी है ये माँ ही है जो बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना करके भी अपने बच्चे को पालती है उनका पालन पोषण करती है संस्कार देती है और एक अच्छा इंसान बनाने में माँ का सर्वोच्च योगदान रहता है | 


माँ का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्त्व है हमें भी माँ को महत्त्व देना चाहिए | उसकी हर ख़ुशी का ध्यान रखना चाहिए | माँ कभी कुछ नहीं मांगती माँ अपनी जरुरत का भी ध्यान नहीं रखती पर ये हमारा कर्त्तव्य है की हम अपनी माँ का ध्यान रखे उसकी हर जरुरत को पूरा करे क्यूंकि माँ हमारे लिए जो भी करती है वो अनमोल है तोह हम थोड़ा बहुत तो अपनी माँ के लिए कर ही सकते है जिससे उसको ख़ुशी मिले | 


माँ की दिनचर्या बहुत ही कठिन होती है वह सुबह हमें उठती है हमारे लिए नाश्ता बनती है स्कूल जाने के लिए तैयार करती है और फिर परिवार के लिए खाना बनाने में लग जाती है उसके बाद दिन भर घर का काम करती है हमारे साथ खेलती है हम दुखी होते है तो हमें हसाती है और हम से कुछ गलती हो जाये तो थोड़ा डांटकर समझती है हम गुस्सा हो जाये तो हमें मनाती है सब कुछ तो माँ ही करती है कभी हमने ये सोचा हम अपनी माँ के लिए क्या करते है |





जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था , माँ तूने गोद में उठाकर जब प्यार किया था ! 😍




मेरी ख्वाहिश है की में फरिश्ता हो जाऊं , माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊं !



किसी का दिल तोडना आज तक नहीं आया मुझे , प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मैंने !


दोस्तों में इससे ज्यादा नहीं लिख पाउँगा में जो भी सोच रहा हूँ जो भी महसूस कर रहा हूँ वो शब्दों में बयाँ नहीं कर पा रहा | 

अगर आपके पास शब्द है और आप माँ के बारे में लिखना चाहते है तो Guest Post करने के लिए Contact Us में जाकर मुझे मेल करें. 

2 comments: