AssistMeIndia - About Blogging, Internet, Earn Money in Hindi

Assist Me India - Hindi Me Padhe Aur Sikhe

Monday 3 December 2018

Dussehra, Burayi Par Acchayi Ki Jeet -- हिंदी में


आज १९ अक्टूबर २०१८ है दशहरा के पावन त्यौहार में सभी भारतवासी को मेरी और से दशहरा की हार्दिक हार्दिक बधाई | दशहरा का दिन हम सभी भारतीयों के लिए बहुत बड़ा दिन है इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी इसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है | 



इस दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध कर के अयोध्या लौटे थे देश में यह त्यौहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है 

इस दिन रावण का पुतला जलाया जाता है हर साल जगह जगह रामलीला का आयोजन किया जाता है और अंत में भगवान् श्री राम अपने बाण से रावण का वध करते है 

यह दृश्य बहुत ही आनंदमयी होता है इस दिन हर घर में पूजा करने के बाद अपने से बड़ो को सोना पत्ति देकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है | जगह जगह रावण का पुतला जलाकर बुराई पर अच्छाई  जश्न बड़े जोरो शोरो से मनाया जाता है 

रावण का दहन देखने के लिए हजारो की संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है बच्चे बुजुर्ग माताए बहने भैया दादी दादा सब रावण दहन देखने जाते है 

रावण को ब्रह्मा जी का वरदान प्राप्त था रावण को न देवता मार सकते थे न राक्षस फिर भी रावण मारा उसके घमंड की वजह से, रावण बहुत ही अहंकारी था | 

इसलिए अहंकार को त्याग कर सच्चाई के मार्ग पर चले "जय श्री राम"😃

No comments:

Post a Comment